The Indian Air Force is set to raise a second squadron of the Rafale combat aircraft in mid-April and it will be based in Hasimara air base in West Bengal, official sources said on Thursday. The first squadron of the Rafale jets is stationed at Ambala Air Force station.
चीन से खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय वायुसेना की अगले महीने बंगाल में हाशिमारा एयरफोर्स बेस पर राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी स्क्वाड्रन बनाने की योजना है। वायुसेना के आपरेशंस के लिए हाशिमारा एक सामरिक बेस है क्योंकि यह भूटान और चुंबी घाटी के नजदीक है। चुंबी घाटी में ही भारत, भूटान और चीन के बीच का ट्राई-जंक्शन और डोकलाम स्थित है जहां 2017 में चीन की सेना के साथ काफी लंबा गतिरोध चला था। उक्त ट्राई-जंक्शन तीनों ही देशों के लिए चिंता का सबब है। राफेल विमानों की पहली स्क्वाड्रन अंबाला में बनाई गई थी जब 29 जुलाई, 2020 को पांच राफेल विमानों की पहली खेप भारत पहुंची थी।
#Rafale #AmbalaAirbase #Ranbankure #OneindiaHindi